134 ए नियम क्या है? 134-A के तहत निजी स्कूल में दाखिला कैसे लें?

134 ए नियम: 134 ए नियम कहता है कि कोई भी  गरीब परिवार का छात्र किसी भी निजी (Private) स्कूल में नि:शुल्क(Free) पढ़ सकता है। गरीब/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस (B.P.L./E.W.S.) वे हैं जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम या 2 लाख है। साधारण शब्दों में कहे तो गरीब बच्चा प्राइवेट स्कूल में फ्री में दाखिला लेकर फ्री में पढाई कर सकता है।  

Latest Update: टेस्ट अपडेट:- चिराग स्कीम के तहत कौन कौन प्राइवेट स्कूल में फ्री दाखिला ले सकता है? प्राईवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जिन छात्रों के अभिभावकों की आय 1 लाख 80 हजार रूपए एवं इससे कम होगी, उन्हीं छात्रों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा तथा वह आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी। इस स्कीम के तहत केवल वही छात्र पात्र होंगे जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी विद्यालयों से प्राप्त / उत्तीर्ण की होगी। छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान खण्ड जिसमें वे पढ़ रहे हैं उसी खण्ड के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होगें तथा वे खण्ड में एक से अधिक विद्यालयों में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिस मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय को अभिभावक / छात्र द्वारा आवेदन पत्र दिया जाएगा वह विद्यालय अभिभावक / छात्र को पावती ( रसीद ) अवश्य देगा । सफल छात्र का पिछले सरकारी विद्यालय से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) लिया जाना अनिवार्य होगा। (8) दाखिले के लिए बच्चे की फैमिली आई.डी परिवार पहचान पत्र (PPP No.) का होना अनिवार्य है। यदि आप आपके एरिया में कौन- कौन से स्कूल चिराग योजना में आते है यह जानने के लिए या चिराग योजना के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करें, इस नीचे दिए फॉर्म (चिराग 2023-24) को भरकर प्राइवेट स्कूल में जमा करवाना है. Cheerag Yojna form/ चिराग योजना फॉर्म CHEERAG) Scheme: Guidelines regarding admission in recognized private schools 2023-24 See here
134A के सैंपल प्रश्न पत्र देखें क्लिक करें 

134A में दाखिला लेने हेतु मुख्य बिंदु 

  • Below Poverty Line(B.P.L.)- गरीबी रेखा से नीचे हो
  • या 
  • Economically Weaker Section (E.W.S.)-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • परिवार की आय – 2 लाख या उस से कम हो
  • एक बार जिस स्कूल में दाखिला होगा अगले साल (उस स्कूल की उच्चतम कक्षा तक )उस स्कूल में एडमिशन के लिए एग्जाम नही देना पड़ता
  • 134अ के तहत एडमिशन होता है तो विधार्थी अन्य फीस जैसे Capitation fee, Development fee, Maintenance fee, Annual fee देने के लिए बाध्य नही है (पत्र देखेँ )

हरियाणा 134 ए नियम पूर्ण डिटेल 

134 ए अधिनियम के अनुसार प्राइवेट स्कूल की 10% सीटें बीपीएल / ईडब्ल्यूएस परिवार के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। वार्षिक आय प्रमाण पत्र तहसीलदार का होना चाहिए। फर्जी वार्षिक प्रमाण पत्र बनाना कानून जुर्म है। यह नियम CWP no. 4664 of 2012 अदालत के फैसले के तहत है। अधिनियम 134 ए के तहत कोई प्रवेश शुल्क और मासिक शुल्क नहीं है। 134 ए के छात्रों के लिए फीस संरचना सरकारी स्कूल के समान है।

ऐसे बच्चे जो हरियाणा राज्य के बाल निकेतन/बाल गृह (Children in Need of Care and Protection (CNCP)में रह रहे है वे भी 134A आवेदन कर सकते हैं इन्हें केवल संबंधित जिले के बाल कल्याण समिति के आदेश व स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र कि आवश्यकता है (अधिक जानकारी के लिए  ये पत्र देखें )

134A शुल्क (fee)

  • हरियाणा के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक कोई शुल्क नहीं है।
  • कक्षा 9 वीं और 10 वीं के लिए मासिक शुल्क 25 रु.।
  • 11 वीं और 12 वीं (कला) के लिए 50 रु प्रति माह।
  • 11 वीं और 12 वीं (विज्ञान / वाणिज्य) के लिए मासिक शुल्क 75 रु । 
इस आर्टिकल को अंग्रेजी में पढ़ें 

134 ए के प्रवेश के लिए फॉर्म कब निकलते है ?

                         134 अ  के दाखिला लेने के लिए हर साल फ़रवरी या मार्च   में शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा समाचार पत्रों व् ऑफिसियल वेबसाइट पर तिथि दी जाती है। व् ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है ।

134A फार्म 2023 भरने की तिथि घोषित हो चुकी है । 

  • 134A आवेदन पत्र भरने की तिथि- 2023
  • 134A टेस्ट की तिथि- 2023
  • 134A RESULT DATE- 2023
  • पहला ड्रा की तिथि- 2023
  • प्राइवेट स्कूल में दाखिला-2023
  • 134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link1 https://134a-hr.in
  • रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link-2 Click here
  • दिशा निर्देश 2023- देखें 

134-A का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

शिक्षा विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसका लिंक नीचे दिया है ।

134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट 1       Link-1      
134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट 2     Link-2           

नियम 134 ए के प्रवेश के लिए क्या करना होगा?

                         शिक्षा विभाग हरियाणा (DSE) द्वारा समाचार पत्रों में और आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित किया जाता है व् 134A  फॉर्म की तिथियाँ घोषित की जाती है ।  तब प्रार्थी द्वारा अपना 134A प्रवेश पत्र ऑनलाइन जमा करना होता है। प्रारंभिक वर्षों में फॉर्म ऑफलाइन लिया गया था अब 134A आवेदन फॉर्म ऑनलाइन submit होते है। अब केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किए जाते हैं।

बच्चा अगर सरकारी स्कूल से है तो, पिछली कक्षा में उसके नूअंतम 55% कुल अंक होने चाहिए एवं पिछले ४ मूल्यांकन टेस्ट्स में नूअंतम 50% अंक होने चाहिए.
बच्चा अगर प्राइवेट स्कूल से है तो, उससे विभाग द्वारा करवाए जाना वाला मूल्यांकन टेस्ट देना होगा एवं उस में नूअंतम 55% अंक लाने होंगे.

134A आवेदन पत्र भरने की तिथि  2023
134A टेस्ट की तिथि  2023
134A रिजल्ट तिथि  2023
पहला ड्रा की तिथि  13.12.2023
प्राइवेट स्कूल में दाखिला 2023
134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link-1 https://134a-hr.in/
134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link-2 Check here
134A Syllabus and question Paper Download

 

Click here to download 134A-hr Application form

***

*****

एक्ट 134ए का ऑफलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें/ कहाँ से डाउनलोड करें?

यहाँ से आप 134ए का ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैडाउनलोड 134A फॉर्म 

134A FAQ

नियम 134 ए के रोल नंबर कैसे प्राप्त करें?

                              जब ऑनलाइन फॉर्म जमा किया जाता है तो प्रत्येक छात्र के लिए पंजीकरण संख्या  उत्पन्न होती है। यह ऑनलाइन जनरेट किया गया रजिस्ट्रेशन नंबर आपका 134A परीक्षा रोल नंबर है। 134 ए परीक्षा की तारीख भी ऑनलाइन घोषित की जाती है। और रोल number भी ऑनलाइन ही मिलेगा। आप अपने संबंधित खंड शिक्षा कार्यालय (BEO) / ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा कार्यालय (BEEO) से 134A की परीक्षा तिथि भी पूछ सकते हैं।

परीक्षा के बाद मुझे कौन सा निजी स्कूल मिला?

                            यह आपके 134-A के परीक्षा के रिजल्ट के  अंकों पर निर्भर करता है। 134 अधिनियम के तहत वांछित निजी स्कूल पाने के लिए जीते अधिक अंक होंगे मनचाहा स्कूल में मिलने के आसार भी उतने अधिक होंगे।

नोट– सरकारी स्कूल में पढने वाले जो छात्र 134A के तहत दाखिला लेना चाहते है उनकी परीक्षा नही होगी

अगर मैंने निजी स्कूल में एक बार चयन किया तो क्या मुझे हर साल परीक्षा देनी होगी ?

आपको किसी भी निजी स्कूल में चयनित होने पर आपको अगले वर्ष परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। एक बार जब आप चयनित हो जाते हैं तो आपको उस स्कूल में उच्च श्रेणी तक बिना परीक्षा दिए पढ़ सकते है। अगर आप स्कूल बदलना चाहते हैं तो आप अगले साल परीक्षा दे सकते हैं।

अगर मैं नियम 134 ए के तहत चुना गया तो प्रवेश शुल्क और मासिक शुल्क और अन्य शुल्क क्या है?

एक बार जब आप नियम 134 ए के तहत चयनित हो जाते हैं तो आप प्रवेश शुल्क, मासिक शुल्क, कैपिटेशन शुल्क, रखरखाव शुल्क, विकास शुल्क और वार्षिक शुल्क (पत्र देखें) का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं होते हैं।

134A Helpline number, 134A toll-free number

  • 134-A के एडमिशन से संबन्धित जानकारी के लिये दिये गये नंबर पर मिस कॉल करें 011-411-82977
  • For information related to admission of 134-A, give a miss call on the given number 011-411-82977
  • यदि पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया haryana134a@gmail.com पर ईमेल करें। आपको 24-48 घंटों के भीतर प्रतिक्रिया प्राप्त होगी।
  • If you have any queries during the process of registration, please email haryana134a@gmail.com. You will receive a response within 24-48 hrs.

नियम 134 ए के प्रवेश पत्र ऑनलाइन के लिए किस किस चीज की आवश्यक हैं?

बच्चे का पूरा नाम-
2. बाल का लिंग-
3. माध्यम (हिंदी / अंग्रेजी) -
4. माता का पूरा नाम-
5. पिता का पूरा नाम-
6. उस स्कूल का नाम जहां छात्र पिछली कक्षा में उत्तीर्ण हुआ है-

मान्यता (CBSE / BOSE)
प्राप्तांक
कुल मार्क
प्रतिशत

7. वह वर्ग जिसके लिए प्रवेश आवश्यक है
8. छात्र आधार संख्या
9. बीपीएल / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र संख्या
10. बीपीएल / ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी करने वाला प्राधिकारी
11. मोबाइल नंबर ………। संपर्क विवरण…………।
12. स्थायी पता
13. ई-मेल आईडी ………।, माता-पिता का पेशा ……… ..
14. चयनित दस्तावेज़ की आवश्यकता है

जन्म प्रमाणपत्र
डोमिसाइल / हरियाणा प्रमाण पत्र के निवासी
बीपीएल / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
प्राथमिकता यूआईडी आधार कार्ड, पासपोर्ट, निर्वाचन फोटो पहचान पत्र के क्रम में निम्नलिखित में से किसी एक का निवास


15. वरीयताओं के क्रम में स्कूल का नाम

1
2
3
4
5
16. घोषणा

निजी स्कूलों में नियम 134 ए में दाखिले के लिए क्या मापदंड है?

MCQ लिखित परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए ब्लॉक स्तर पर ली जाती है जो पहले से ही निजी स्कूल में पढ़ रहे हैं और अन्य निजी स्कूल में 134अ के तहत प्रवेश लेना चाहते हैं। जो छात्र सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं उनके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं है,पिछली कक्षा के अंकों की गणना 134 ए के प्रवेश के लिए की जाती है।
निजी स्कूल के छात्रों (लिखित परीक्षा के आधार पर) और सरकारी स्कूली छात्र (प्रीवियस क्लास के अंकों के आधार पर) पर कंबाइंड मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। 

क्या मैं ब्लॉक से बाहर के स्कूल की पसंद भर सकता हूं?

हां, 134 ए के परिणाम के बाद आप स्कूल की वरीयता को ब्लॉक से बाहर सीमित संख्या में भर सकते हैं। आपको कौन सा स्कूल मिलेगा यह आपके प्राप्त अंकों पर निर्भर करता है।

              हरियाणा में नियम 134 ए बीपीएल / ईडब्ल्यूएस छात्र के लिए बहुत अच्छा है जो बुद्धिमान हैं। यदि छात्र इस नियम के तहत चुना जाता है तो वह निजी स्कूल में मुफ्त
में शिक्षा प्राप्त कर सकता है। सरकार उस विद्यालय में नियम 134 ए के तहत चुने गए छात्रों के अनुसार निजी स्कूलों को पर्याप्त भुगतान करती है । 134A टेस्ट ब्लॉक स्तर पर लिया जाता है ।
अगर आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछें।

120 thoughts on “134 ए नियम क्या है? 134-A के तहत निजी स्कूल में दाखिला कैसे लें?”

  1. Sir mery ek jankar h poor family se beti ka Admission hua tha Sanik public school bhadurgad m hua tha or ab unko school waly bol rhy h beti k marks kam aay to dobra 7class m addmissio lena padyga or puri free deni padygi aisa koi rule h kya pls sir reply karna mera cont no 8802171265

    Reply
  2. Namaste Sar ji mera baccha school mein padhta hai Jiska admission 134 a ke tahat hua tha lekin ab school wale fees Mang rahe hain Kahate Hain Ki annual charges lagega 3000 aap bataen Hamen kya karna chahie Mere bacche ka naam Doli hai please reply karna sar dhanyvad.

    Reply
  3. सर मेरा नाम कुलदीप मेरी लड़की का नाम साक्षी है और गोहाना तहसील सोनीपत में बढ़ते सर यह ईश्श्वर इंटरनेशनल स्कूल बड़ौदावाले एडमिशनकरने से मना कर रहे हैं सर शिकायत करें तो क्या करें हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है 7988382073

    Reply
    • 134ए दाखिला: पहले जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें। यदि समाधान न हो तो CM विंडो लगाओ।फिर भी समाधान न हो बताएं अगला स्टेप बताया जाएगा

      Reply
  4. Dear sir meri beti ka addition nhi kar rhe hai pvt. school wale jab ki meri beti ko 134a ki tarf se school allowed huaa hai fir bhi hume paresan kiya ja rha hai kirpa karke meri help kare aapki ati pirpa hogi my mobile n. 9812770971 hai jarur bataye ki me ab kya karu

    Reply
  5. Sir g …select hone k baad bus facilities k liye mna kr rhe h jbki school ki bus daily village me aati h ….fees paid kr denge …aisa bolne pr bhi bus facilities dene se mna kr diya

    Reply
    • 134a walo ko wo mna nhi kar sakte aap DEO ya DEEO se milo. Agar fir bhi na maane apni problem ki CM window lga do, or wo CM Window tab tk close nhi hogi jab tak aap santust hokar signature na kro.

      Reply
  6. Mere bacche ko alloted school ko jab contact Kiya admission ke liye to wo admission fee (15,000) Dene ke liye bol rahe hai December se March Tak ki tabhi admission hoga, kya ye valid hai, transport ke alawa admission fee bhi Deni hogi kya ?

    Reply
    • 134ए दाखिला, यदि आपके सारे डॉक्यूमेंट पूरे है और सही है तो स्कूल वाला एडमिशन देने से मना नही कर सकता । यदि वो मन करता है तो आप जिला शिक्षा अधिकारी को मिलकर शिकायत दे।

      Reply
  7. Hello sir. Mere bete ne exam diya tha. 80% marks ke sath use mind tree school alot hua hai. But shool 3rd class Tak hi hai. Please school change Kane ka kuch solution batayen ki main uska admission senior secondary school mein ho jaye. School change karne ke liye kya Karen. Please reply some solution. Thanks for your support and help.

    Reply
    • 134-A के एडमिशन से संबन्धित जानकारी के लिये दिये गये नंबर पर मिस कॉल करें 011-411-82977

      For information related to admission of 134-A, give a miss call on the given number 011-411-82977

      यदि पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया haryana134a@gmail.com पर ईमेल करें। आपको 24-48 घंटों के भीतर प्रतिक्रिया प्राप्त होगी।

      Reply
      • 134ए में यदि स्कूल वाले दाखिला नही दे दे रहे तो आप अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत दें.

        Reply
  8. Sir mere bacche ka addmission nai le rahe hai
    Uska 134 A ki list main naam b hai toh kya kare or 76.7% masks or 4th class k liye apply Kiya tha

    Reply
  9. sir mera bacha 3rd class me padta hai mere bache ka admition usi school me huaa hai jis school me wo padta kya mujhe 3 rd class ki puri fee padegee

    Reply
    • 134ए से एडमिशन होने के बाद किसी प्रकार की एनुअल या मंथली फीस नही देनी। यानी अब दिसंबर में आपका दाखिला हो जाता है 134a में तो जनवरी की फीस नही देनी।

      Reply
  10. Sir hmm private school me 134A k jariye admission krwane aaj gaye to bole ki hmmm aaapke student ko na hi to bus service provide krenge or Hindi medium me pdayenge or spoken English k teachers aate h ,,na hi spoken English ka kuch activity wagara kharayenge

    Reply
  11. sir meri beti 3rd m h galti se us ka form 4th k liye apply kar diya h us ko 4th k liye school alloted ho gya h kya us ka admision ho jayga aur kis class m hoga

    Reply
  12. sir meri beti 3rd m h galti se us ka form 4th k liye apply kar diya h us ko 4th k liye school alloted ho gya h kya us ka admision ho jayga aur kis class m hoga

    Reply
  13. hello sir mughe aap bta skte h maga to sirf income certificate h lekin pen card mag re h school wale hme dene chahiye ya nhi dono mother father dono k msnge h

    Reply
    • आप इनमें से कोई भी एक कागज दे सकते हैं।
      प्रवेश के समय तहसीलदार से आय प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध है)
      या
      कक्षा 1 मजिस्ट्रेट से आय का एक हलफनामा मान्य है प्रवेश का समय।

      गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों के छात्र वैध बीपीएल राशन कार्ड के साथ आवेदन कर सकते हैं

      Reply
  14. Sir, I have addmission under 134a form 9th class and now I am in 12th class but my school adminstration take 19000 RS from me .what I do plz tell me

    Reply
    • Contact concerned District Education Officer (DEO) and file a written complaint with proof. If the problem is not sorted out file a complaint via CM Window. Without your signature(permission) CM complaint cannot be closed.

      Reply
  15. नमस्ते जी।
    मेरा बेटा कक्षा 6 में पढ़ता है अब मुझे उसका दाखिला कक्षा 7 में करवाना है। फॉर्म में क्या भरना है , कक्षा 6 या कक्षा 7 । क्योंकि ये साल तो अभी चल रहा है। और पिछले साल के अंक में कक्षा 5 के अंक डालने है क्या।

    अगर आय् पत्र बना हुआ है तो क्या EWS भी बनाना पड़ेगा।

    Reply
    • जैसे मेरा बेटा अभी कक्षा 6 मे पढ़ता है तो क्या इस साल कि फीस भी जमा करनी पढेगी । या उसका एडमिशन अगले साल होगा कक्षा 7 मे। 134 के जो पेपर हुए है वो इस साल पढ़ रहे कक्षा के लिए है या अगले साल के लिए

      Reply
  16. Dear Gourav,

    Sir agar kisi ka BPL card nhi ho or wo Backward Class ho to wo 134A ke tahat (Apne Bachho ke liye) Admission le sakta hai koi problem to nhi hai

    Reply
  17. Sir, my boy studied in another school under 134a last year.can I get him admitted to another school?For this,the child will have to be tested again or not?

    Reply
    • Student can change the school under 134A rule. Student have to give test next year for admission in another school. 134A admission form 2021-22 has been released, apply online and you can change school according to merit of your student.

      Reply
  18. Sir mera BPL card nhi h hm bc m h or ews to general walo ka bnta h to koi problem to nhi hogi na income certificate maine apply kr rakha h

    Reply
        • 134ए के तहत उन्ही स्कूल में से मिलेगा जो स्कूल आपने ऑनलाइन आवेदन करते समय भरे है।
          ब्लॉक के 10 स्कूल , ब्लॉक से बाहर 5 स्कूल।

          Reply
  19. Sir EWS Certificate h mere pass but income certificate old ho gai h to kya nai income certificate banwani padegi or ha to education purpose ya other propose income certificate banwana h

    Reply
    • 134A me admission k liye abhi registration abhi shuru nhi hua hai.
      134A k form/online registration March 2020 me niklenge.
      Jaise hi online apply karne ki date ayegi yahan post me update kr di jayegi.

      Reply
  20. Sir meri daughter ka admission 2 class me haa or 134a ke anuser ho raha haaa or vo school bahut dur haa or ager me admission karwane chaho pass ke school me 2nd class me to kya phir se meri daughter ka admission ho jayaga ka.ya phir nahi hoga .please tell me sir.

    Reply
    • 134-ए के तहत बच्चा किसी भी मन चाहे प्राइवेट स्कूल में दाखिला फ्री में लेकर फ्री में पढाई कर सकतें है लेकिन उसके लिए बच्चे को विभागीय प्रक्रिया का पालन करना होता है वो निम्न प्रकार से है.
      ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
      मेरिट के अनुसार ही स्कूल का आवंटन होगा. यदि आपकी मेरिट नीचे है (नंबर कम है ) तो जरूरी नही है की आपको 134अ के तहत मनचाहा स्कूल मिले
      बच्चा अगर सरकारी स्कूल से है तो, पिछली कक्षा में उसके नूअंतम 55% कुल अंक होने चाहिए एवं पिछले ४ मूल्यांकन टेस्ट्स में नूअंतम 50% अंक होने चाहिए.
      बच्चा अगर प्राइवेट स्कूल से है तो, उससे विभाग द्वारा करवाए जाना वाला मूल्यांकन टेस्ट देना होगा एवं उस में नूअंतम 55% अंक लाने होंगे qualify करने के लिए.

      Reply
  21. Kya 1st class se pahle 5years ke bache ka form nhi bhara jayga, jis school m bacha phle h usi school m 134a se admission k liye kya kare.

    Reply
      • श्रीमान जी मेरा बेटा कक्षा 11 में जिस स्कूल में पढ़ रहा है उसी स्कूल में 134 ए के अंतर्गत विद्यालय ने दाखिला भी ले लिया है और 134a के पोर्टल पर भी स्टूडेंट रिजल्ट में एडमिटेड शो हो रहा है परंतु अब विद्यालय वाले एडमिशन फीस व मार्च 2021 से लेकर नवंबर 2021 तक की मंथली फीस की मांग कर रहे हैं कृपया आप मेरा मार्गदर्शन करने की कृपा करें

        Reply

Leave a Comment