हरियाणा शिक्षा विभाग ने आठवी में पढ़ रहे बच्चों बहुत बढ़ी राहत दी है शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा आठवीं के बच्चो को एनरोलमेंट फीस व् एग्जाम फीस वापिस करने का फैसला लिया है I वे बच्चे जिन्होंने फीस भरी है उन्हें 550 रुपए वापिस दिए जाने का निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है I जिसमे 100 रुपए एनरोलमेंट फीस के है व् 450 एग्जाम फीस के है I पिछले दिनों सरकारी आदेश के अनुसार सभी प्राइवेट व् सरकारी स्कूल को 5000 रुपए भर कर 28 फरवरी 2022 तक आठवीं के लिए रजिस्टरेशन करवाया जाना है I

HBSE नही भरनी पड़ेगी 8th कक्षा की फीस जाने डिटेल
बोर्ड | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) |
वर्ष | 2022 |
कक्षा | 8th |
एनरोलमेंट फीस | 100 |
एग्जाम फीस | 450 |
निदेशक प्राथमिक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुपालन में कक्षा 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों के मूल्यांकन हेतु परीक्षा पुन: प्रारंभ करने बाबत सभी सरकारी और राज्य के मान्यता प्राप्त निजी स्कूल को फीस भरने के आदेश हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE)ने वापिस लिए जाते हैI