Haryana Chirag Yojana Online Form 2023: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जिन अभिभावकों की आय 1 लाख 80 हजार रूपए एवं इससे कम होगी, उन्हीं छात्रों को Cheerag yojna दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा। वही छात्र जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी विद्यालयों से प्राप्त / उत्तीर्ण की होगी दाखिला प्राइवेट स्कूल में ले सकते है।छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान खण्ड (Block) जिसमें वे पढ़ रहे हैं उसी खण्ड के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होगें तथा वे खण्ड में एक से अधिक प्राइवेट विद्यालयों में भी दाखिले के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं Chirag Admisson के बाद छात्र का पिछले सरकारी विद्यालय से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) लिया जाना अनिवार्य होगा। पात्र विद्यार्थी हरियाणा चिराग योजना ऑफलाइन/ऑनलाइन फॉर्म 2023 (Haryana Cheerag Scheme Online Form 2023) भर सकते हैं। चिराग योजना का फॉर्म कब कहाँ और कैसे भरे जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Haryana Chirag Yojna 2023
हरियाणा चिराग योजना (Haryana Chirag Yojana) के अनुसार केवल गरीब विद्यार्थियों को ही निजी विद्यालयों में पढ़ने का फ्री में मौका दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट स्कूल को फीस देगी और इस तरह सरकारी स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त में पढ़ने का मौका मिलता है। जिसकी परिवार की वार्षिक आय रु 1.80 लाख से कम है, वे चिराग योजना का लाभ ले सकते हैं। किस किस स्कूल में दाखिला मिलेगा ये उन प्राइवेट स्कूल पर निर्भर करता है जिन्होंने चिराग योजना स्कूल में चलने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
Haryana Chirag Yojana 2023 Details
Scheme/ Yojna name | Haryana Chirag Yojna |
Session | 2023-24 |
Department | Education |
Apply Mode | Offline/Online |
Class | 3rd to 12th |
Family Income | Below 1.80 Lack |
Chirag Scheme Form Download link | Download |
Official Website | www.schooleducationharyana.gov.in |
हरियाणा चिराग योजना (Chirag Scheme) 2023 का उद्देश्य
सरकार चाहती है कि गरीब परिवार के बच्चो को भी प्राइवेट स्कूल में पड़ने का अवसर मिले। हरियाणा सरकार इसके लिए प्राइवेट स्कूल को प्रति छात्र हर साल राशी प्रदान करती है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जिन अभिभावकों की आय 1 लाख 80 हजार रूपए एवं इससे कम होगी उनके बच्चे फ्री में अपने ब्लाक में आने वाले प्राइवेट स्कूल में दाखिला ले सकते है। चिराग योजना का उदेश्य सरकारी स्कूल में पढने वाले गरीब छात्रों को प्राइवेट स्कूल में पढने का अवसर दे कर अच्छी शिक्षा व् अन्य सुविधाएँ प्रदान करना है।
Haryana Chirag Yojna Form 2023-24
वर्तमान सत्र हेतू हरियाणा शिक्षा विभाग ने चिराग योजना फॉर्म जारी कर दिए है जिसकी कॉपी नीचे दी गयी है आप इसको पूरा भरकर दस्तावेज सहित प्राइवेट स्कूल में जमा करवा सकतें है.

Download Chirag Yojna form 2023-24 pdf Online here
Haryana Cheerag Scheme 2023 Important Dates
Scheme Name | Chirag Yojna |
Year | 2023 |
Cheerag Scheme form start date | 15 March 2023 to 31 March 2023 |
Form Submission | In private school |
Selection Mode | Lottery System |
Admission Process time | 01 April se 10 April 2023 |
Haryana Chirag Yojana Online Form 2023 Start Date
वर्तमान सत्र खत्म होते ही छात्र सरकारी स्कूल से अपनी डिटेल लेकर फॉर्म भरकर प्राइवेट स्कूल में जमा करवा सकता है। ज्यादातर 15 मार्च से 31 मार्च तक प्राइवेट स्कूल में चिराग स्कीम का फॉर्म भरकर प्राइवेट स्कूल में जमा करवाया जा सकता है। लेकिन कई बार शिक्षा विभाग अप्रैल/मई/जून में chirag yojna के फॉर्म भरने कि डेट रख देता है। अबकी बार 15 मार्च से 31 मार्च तक फॉर्म भरने कि डेट है।
ACT | Right To Education (RTE) |
विभाग | शिक्षा विभाग हरियाणा |
सत्र | 2023-24 |
दाखिला शुल्क | फ्री एडमिशन RTE |
आर्थिक रूप से दुर्बल/कमजोर/SC/हैंडीकैप वर्ग का बालक आवेदन तिथि | 15 March to 31 March 2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | 31 March 2023 |
लाटरी ड्रा की तिथि | 01 April 2023 to 05 April 2023 |
बालकों के दाखिले की अंतिम तिथि | 10 April 2023 |
बालकों द्वारा दाखिला नलेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची (वेटिंग ) से बालकों को दाखिला देने की तिथि | Not relesed yet |
2023-24 Letter | Read here |
Free Admission Details | पूर्ण जानकारी हेतू यह पत्र पढ़ें |
हरियाणा चिराग योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
चिराग योजना (Chirag Yojana) का ये लाभ है कि कोई भी सरकारी स्कूल में पढने वाला गरीब छात्र जिसकी पारिवारिक सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार से कम है तो वह फ्री में प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकता है. चिराग स्कीम के तहत प्राइवेट स्कूल में फ्री पढने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) में नाम होना चाहिए और income 180000 या उस से कम होनी चाहिए
Documents Required For Haryana Cheerag Yojana 2023
- Family Id (Haryana Parivaar Pehchan Patra/PPP)
- Candidate’s Latest Coloured Photo.
- Date of Birth Certificate
- Student Registration Number (SRN No.) Of Govt. School
- Name & Address of Govt School (Where student studying)
- SLC (school Leaving certificate) दाखिले के बाद
- Aadhar Number & Blood Group of Child.
- EWS Certificate (general caste)
- Haryana Resident Certificate / Voter Card / Bill / Any Proof of Residence.
How to Apply For Haryana Cheerag Scheme 2023? हरियाणा चिराग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें
- ऊपर दिए फॉर्म को पूरा भरें
- छात्र का वर्तमान रंगीन फोटो लगायें
- सरकारी स्कूल से छात्र का SRN नंबर ले कर फॉर्म में लिखें
- सरकारी स्कूल का नाम व् पता लिखें
- फॉर्म के साथ बच्चे का जनम प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र (PPP), आधार कार्ड लगायें
- भरे हुए फॉर्म को प्राइवेट स्कूल में अंतिम तिथि से पहले जमा करवाएं व् पावती लेना न भूलें.
हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
जो बच्चा वर्तमान में सरकारी स्कूल में दूसरी से ग्यारहवीं क्लास में पढ़ रहा है वह प्राइवेट स्कूल में 3rd से 12th फ्री एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकता है. Cheerag yogna form 2023-24 पूर्ण रूप से भर कर अंतिम तिथि से पहले जिस स्कूल में फ्री एडमिशन लेना है उस स्कूल में फॉर्म जमा करवाना है. छात्र अपने खंड (block) के बाहर अप्लाई नही कर सकता.
FAQs about Haryana Chirag Yojana Online Form 2023
सरकारी स्कूल में पढने वाला कोई भी छात्र जिसकी सालाना आमदनी एक लाख अस्सी हज़ार से कम है Chirag योजना के लिए अप्लाई कर सकता है.
2nd से 11th तक किसी भी कक्षा में पढने वाला छात्र 3rd से 12th तक अगली कक्षा में चीराग योजना के तेहत आवेदन कर सकता है.
31 मार्च 2023.