Haryana RTE Admission Date 134A Free Private School दाखिला 2023

Haryana RTE Admission Date free 134A: हरियाणा में, 25% सीटें BPL/EWS (आय 1.8 लाख या उस से कम), विकलांग और एससी वर्ग के लिए निजी स्कूलों में नियम आरटीई के तहत आरक्षित (कोटा) कर दी गयी हैं। हरियाणा में हर बच्चा प्रवेश लेने के बाद नि:शुल्क निजी स्कूल में प्रवेश ले सकता है और उसे कोई फीस नही देनी होगी। Private School में कौन कौन से बच्चे एडमिशन ले सकते है, आयु सीमा क्या होगी, दाखिले की तिथि, आवेदन की तिथि, आवेदन कैसे करें आदि सभी जानकारी नीचे दी गयी हैI यह फ्री दाखिला 134 ए का ही दूसरा रूप है जिसे इस सत्र 2023 से लागू किया जा रहा हैI

RTE Free Admission Haryana Private School

चिराग स्कीम के तहत कौन कौन प्राइवेट स्कूल में फ्री दाखिला ले सकता है?

  • प्राईवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जिन छात्रों के अभिभावकों की आय 1 लाख 80 हजार रूपए एवं इससे कम होगी, उन्हीं छात्रों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा तथा वह आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी।
  • इस स्कीम के तहत केवल वही छात्र पात्र होंगे जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी विद्यालयों से प्राप्त / उत्तीर्ण की होगी।
  • छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान खण्ड जिसमें वे पढ़ रहे हैं उसी खण्ड के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होगें तथा वे खण्ड में एक से अधिक विद्यालयों में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिस मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय को अभिभावक / छात्र द्वारा आवेदन पत्र दिया जाएगा वह विद्यालय अभिभावक / छात्र को पावती ( रसीद ) अवश्य देगा ।
  • सफल छात्र का पिछले सरकारी विद्यालय से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) लिया जाना अनिवार्य होगा। (8) दाखिले के लिए बच्चे की फैमिली आई.डी परिवार पहचान पत्र (PPP No.) का होना अनिवार्य है।

यदि आप आपके एरिया में कौन- कौन से स्कूल चिराग योजना में आते है यह जानने के लिए या चिराग योजना के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करें,

इस नीचे दिए फॉर्म (चिराग 2023-24) को भरकर प्राइवेट स्कूल में जमा करवाना है.

Cheerag Yojna form/ चिराग योजना फॉर्म

cheerag scheme form session 2023-24

CHEERAG) Scheme: Guidelines regarding admission in recognized private schools 2023-24 See here

ACT/Scheme/Yojna Chirag yojna (Right To Education /RTE)
विभाग शिक्षा विभाग हरियाणा
सत्र2023-24
दाखिला शुल्क फ्री एडमिशन RTE
आर्थिक रूप से दुर्बल/कमजोर/SC/हैंडीकैप वर्ग का बालक आवेदन तिथि15 March to 31 March 2023
आवेदन अंतिम तिथि31 March 2023
लाटरी ड्रा की तिथि01 April 2023 to 05 April 2023
बालकों के दाखिले की अंतिम तिथि10 April 2023
बालकों द्वारा दाखिला नलेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची (वेटिंग ) से बालकों को दाखिला देने की तिथिNot relesed yet
2023-24 LetterRead here
Free Admission Details पूर्ण जानकारी हेतू यह पत्र पढ़ें

प्राइवेट स्कूल में नीचे दिए तीन वर्ग के बच्चे फ्री में दाखिला ले सकते है वो भी बिना किसी टेस्ट दिएI ये दाखिले उस स्कूल की 25% सीटों पर पहली, के.जी.(प्री-प्राइमरी), नर्सरी(प्री-स्कूल) कक्षा में होंगेI

  • पहला वर्ग– जिस परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हज़ार या उस से कम हो
  • दूसरा वर्ग– विकलांग/ Handicapped (निःशक्त)
  • तीसरा वर्ग– जो बच्चा SC, ST केटेगरी का हैI

दूसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के फॉर्म भरने की डेट व् किस स्कूल में कितनी सीट खाली है की डिटेल अभी नही आई है, डिटेल आते ही यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा

Right To Education Act Haryana Free Admission 2023 Details

ACT Right To Education (RTE)
विभाग शिक्षा विभाग हरियाणा
सत्र2023
दाखिला शुल्क फ्री एडमिशन
आर्थिक रूप से दुर्बल/कमजोर/SC/हैंडीकैप वर्ग का बालक आवेदन तिथि2023
आवेदन अंतिम तिथि2023
लाटरी ड्रा की तिथि
2023
बालकों के दाखिले की अंतिम तिथि2023
बालकों द्वारा दाखिला नलेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची (वेटिंग ) से बालकों को दाखिला देने की तिथि2023
Free Admission Details पूर्ण जानकारी हेतू यह पत्र पढ़ें

RTE अनुसार फ्री दाखिला किसे मिलेगा-

  • अलाभप्रद समूह का बालक-SC, ST, Handicapped (निःशक्त)- इन्हें आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है
  • आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग का बालक– वार्षिक आय एक लाख अस्सी हज़ार से कम- इन्हें आय प्रमाण पत्र की जरूरत है

किस आयु के बच्चो को मिलेगा दाखिला?

आयु सीमा 31.03.2023 के अनुसार गिनी जाएगी I

आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग का बालक के लिए ये उम्र रहेगी

  • पहली कक्षा- (5-7 वर्ष )
  • के. जी./प्री-प्राइमरी – (4-6 वर्ष )
  • नर्सरी/ प्री स्कूल -(3 – 5 वर्ष )

निःशक्त वर्ग का बालक के लिए ये उम्र रहेगी

  • पहली कक्षा- (5-9 वर्ष )
  • के. जी./प्री-प्राइमरी – (4-9 वर्ष )
  • नर्सरी/ प्री स्कूल -(3 – 9 वर्ष )

आवेदन पत्र में क्या क्या जानकारी देनी है

  • बच्चे का नाम-
  • जन्म तिथि (जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करें )
  • आधार कार्ड नंबर (संलग्न करें)
  • पिता का नाम
  • पिता का व्यवसाय
  • माता का नाम
  • माता का व्यवसाय
  • जाति (प्रूफ संलग्न करें, अलाभप्रद समूह का बालक हेतू अन्यथा केवल जाति लिखें )
  • वार्षिक आय (एक लाख अस्सी हज़ार से कम- इन्हें आय प्रमाण पत्र की जरूरत है आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग का बालक)
  • घर का पता
  • बच्चे का फोटो
  • घर से स्कूल की दूरी
  • अन्य जानकारी

RTE Admission Application Form

यदि कोई भी प्राइवेट स्कूल इस नियम में कोताही करता है तो आप खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर सकतें है I

FAQ

RTE 25% फ्री दाखिला किसे मिलेगा ?

हरियाणा के बच्चों कोI

हरियाणा में प्राइवेट स्कूल में RTE के तहत कितनी सीट रिज़र्व है?

25% सीट

प्राइवेट स्कूल में फ्री दाखिले किस नियम के आधार पर दिए जायेंगे?

निशुल्क व् अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनयम 2009 के तहतI

19 thoughts on “Haryana RTE Admission Date 134A Free Private School दाखिला 2023”

  1. Sir mere bacche ka RTE ka admission form school vale ne jama nahin kara.meani written mein application di thi.sir mein 19se 25 tarik tak school aur beo office mein chakkar lagati rahi mere bacche ka form jama nahin kara 1st class ka Hisar Haryana.holy child school mein jama nahin kiya mere saare documents completed the

    Reply
  2. Gaurav ji
    Koi nahi le rha form sabhi school bol rhe hai ki unhe koi intimation nhi govt ki taraf se, sabse nearest school Wale bhi bahane bana rhe hai ki apne nearest school jao kya kare ab,,

    Reply
  3. sir is bare rte ka that admission hoga kai
    or rte act kai hai please conform or jo pichla year say pade rah hai unka kai hoga.

    Reply
      • sir g mera ladke ka last year sm hindu sonipat admission me ho gaya tha sabhi document jama kara diye the ration card bhi mohar ke saath verify kara diya tha lekin ve ab bhi dubara se 134a farm ke saath document maang rahe h me de bhi raha hu but ve bol rahe ration card ko stamp ke saath re verify karwa rahe h per rashion depo vale ne likh diya h mohar nahi lagate iske saath ration card ki online transaction bhi current ki laga d h per phir bhi nahi maan rahe bolte h stamp jaruri h dhakke khila rahe h g plz bataye kya karu g please please

        Reply
        • आप सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी से मिले यदि स्कूल वाले नाजायज परेशान कर रहे है तो

          Reply

Leave a Comment